थोई: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई के द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत प्रचार किया गया जिसे थानाधिकारी संगीता मीणा व स्थानीय संघ के प्रधान झाबर मल बींवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार में स्थानीय संघ के सहायक सचिव घासी राम वर्मा ,रोवर लीडर गुलझारी लाल सैनी ,रोवर चन्दन शर्मा, सुनील यादव प्रीतमपुरी, रवि यादव, प्रभुदयाल कुमावत सचिन शर्मा नवरंग कुमार कुमावत , रेंजर सोनू कुमारी साईं तो उग्नता सैनी आदि उपस्थित थे