एंबुलेंस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 15 फूट खाई में गिरी, एक की मौत
June 21, 2021
0
नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत देररात एंबुलेंस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार कोटपूतली से नीमकाथाना की ओर आ रहा था और एंबुलेंस नीमकाथाना से पाटन से की ओर जा रही थी तभी जीर की चौकी के पास दोनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार करीब 15 फुट दूर खाई में जाकर गिरा। वही एंबुलेंस एक पेड़ में जा टकराई।हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नीमकाथाना अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक खंडेला के कुड़ियों की ढाणी निवासी दातार सिंह था फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।