कोतवाली पुलिस ने 18 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
June 10, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने 18 साल पुराने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में सुरज्ञान व विनोद को शामिल किया गया। टीम ने 18 साल से फरार आरोपी राकेश उर्फ रमेश उर्फ मुन्नाराम पुत्र रामसहाय नयाबास को आमदा स्थाई वारंट न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में गिरफ्तार किया गया है।