आजीविका को लेकर भामाशाह ने दिए 21-21 हजार रुपए इधर, सिरोही चिकित्सा प्रभारी ने भी सहायता राशि दी
June 17, 2021
0
नीमकाथाना। कोरोना संक्रमण की वजह से परिवार की आजिविका चलाने वालो की कोरोना से मृत्यु होने पर विधायक सुरेश मोदी के सानिध्य से भामाशाह डाॅ देवकीनंदन तिवाड़ी टोडा ने भूदोली निवासी शुभम शर्मा व छावनी निवासी वार्ड नं. 26 की सावित्री देवी को 21-21 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। जिससे इन परिवार की आजीविका चल सके। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, पूर्व सरपंच विरेन्द्र यादव, सरपंच बलराम गुर्जर, सरपंच दिनेश जागिड़, सुरेश शर्मा, मालाराम वर्मा, नरेश शर्मा, सुन्दर पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे। दूसरी तरफ सिरोही पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाॅ मानसिंह गुर्जर खुद घर जाकर लोगों की मदद कर रहे है। आज फिर असहाय की सहायता करने के लिए ढाणी तैतरवालो की सिरोही जाकर एक परिवार से मिले राकेश पुत्र बीरबल बलाई लंबे समय असाध्य बीमारी से ग्रसित हैं। पिता ईटभटे पर मजदूरी करता थे बेटा बिमार रहने से काम भी छुट गया | डाॅ मानसिंह गुर्जर ने 1600 रूपए दवाइयों के लिये तथा 5100 रु दुध के दिये। डाॅ गुर्जर ने बताया कि इन्सानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है जरूरतमन्द की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है इस नेक काम मे शिवराम गुरुजी का प्रोत्साहन रहा। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि डाॅ मानसिंह गुर्जर लम्बे समय से असहाय लोगों की मदद करते रहे हैं।