नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी का आरोपी को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा बढ़ती चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर निर्देश प्राप्त हुए। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम चोरी की वारदातों का खुलासे को लेकर सीसीटीवी खंगालकर आरोपी नवीन पुत्र रामजीलाल निवासी वार्ड नंबर 19 के पास डांगी कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरी का सामान पाईप फिटिंग के पाईप आदि बरामद किए गये। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी बीरबल यादव द्वारा महिला काॅलेज के पीछे निर्माणाधीन मकान से पाईप फिटिंग व अन्य सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी के आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया, माल बरामद
June 29, 2021
0