नीमकाथाना। उपखण्ड में शुक्रवार को 47 स्थानों पर 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाया जाएगा। बीसीएमओ डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के टोडा, दरीबा, मोकलवास, झरीण्ड़ा, लादी का बास, दीपावास, मावण्डा खुर्द, मावण्डा कला, मावण्डा आरएस, दयाल की नांगल, पुरानाबास, कोटडा, गोडावास, नापावाली, सिरोही, पाटन स्कूल, एसएनकेपजी कॉलेज में दो साइड, भगेगा, गणेश्वर, मोठूका, बल्लुपुरा, घासीपुरा, बेगा की नांगल, छाजा की नांगल, जीलो, गोविन्दपुरा, चला, प्रीतमपुरी, बासड़ी खुर्द, झीराणा, नाथा की नांगल, मंढोली, मांकडी, कुरबडा, आगवाडी, नयाबास, राजपुरा, श्यामपुरा, डूंगा की नांगल, चीपलाटा, सांवलपुरा, रायपुर जागीर, टटेरा, अजमेरी, किशोरपुरा व खटकड़ गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाया जाएगा। जिन युवाओं को प्रथम डोज लगवाए हुए 84 दिन पूरे हो गए हैं, उनको द्वितीय डोज भी लगाई जाएगी। बीसीएमओ डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि टीकाकरण सत्र स्थल पर सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। इससे पूर्व टोकन वितरण का कार्य सात बजे से प्रारंभ होगा। पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर टीका लगाया जाएगा।
नीमकाथाना उपखण्ड में 47 सेशन साइट होंगी, लगेगा टीका
June 24, 2021
0