पाटन(दीपक सिंह) शुक्रवार को पाटन कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन राव का 53वां जन्मदिन एडवोकेट चैम्बर में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान पाटन सरंपच मनोज चौधरी, एड. नीर सिंह मीना, स्वतंत्र पत्रकार शंकर सैनी, लक्ष्मीकांत नामदेव, युवा नेता व वार्ड पंच मनीष पाण्डला, साजिद खान, रणवीर चौधरी वीर सिंह, युवा पत्रकार दीपक सिंह पाटन, सीताराम यादव भाण्डाला मौजूद रहे। एड. नीर सिंह मीना ने साफा पहना कर उनका अभिनंदन किया और बधाइयां दीं। वहीं एड. मीना ने बताया कि पाटनवाटी के दबंग निष्पक्ष, हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी तथा पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले है।
इस उपलक्ष मे सरपंच मनोज ने मास्क तथा सैनेटाइजर भेंट किए और कहा कि महामारी के इस भयावह दौर में इनसे अच्छा भेंट कुछ भी नही है। वरिष्ठ पत्रकार राव को सुबह से ही व्हाट्सएप ग्रुप पर बधाईयों के मैसेज तथा उनके प्रतिष्ठान मीडिया ऑफिस पर जाकर मित्र समूह ने शुभकामनाए प्रेषित की। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राव ने एक पेड लगाने का संकल्प भी लिया है।