यादव छात्रावास में रक्तदान शिविर आयोजित, 84 यूनिट संग्रहित हुई
June 13, 2021
0
नीमकाथाना। यादव छात्रावास में युवा जनजागृति समिति पाटन, यादव कर्मचारी संघ नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 84 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर डॉ दिलीप यादव, डॉक्टर आरपी यादव, प्रधान वीरेंद्र यादव, तहसीलदार सतवीर यादव, बसंत यादव , श्रीराम, हवासिंह, अजय डाबला, देवराज, शीशराम, खेताराम कंपाउंडर, सुखराम पीटीआई, रतन, निर्मल, सुरेश, रामवतार, घनश्याम, महेंद्र मांड्या, कृष्ण, डीपी रामपुरा, संजू ब्लूपुरा ,दिनेश यादव, दिलीप सैनी, एडवोकेट अनिरुद्ध, सोमदत्त यादव, विशाल मीणा गावली अमित दयाल का नांगल समेत समस्त यादव छात्रावास के छात्र मौजूद रहे। डॉ दिलीप यादव ने सभी रक्तदाताओ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।