नीमकाथाना। सदर थाने में सीकर एसीबी टीम ने हैड कांस्टेबल को 9 हजार रुपए के साथ रंगेहाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। हैड कांस्टेबल पूर्णमल ने मुकदमें में नाम काटने की एवज में दस हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसपर पीड़ित ने 9 हजार रुपए में मामला तय किया। एसीबी डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पूरणमल ने मुकदमा नंबर 234 में दो आरोपियों के नाम काटने की एवज में दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। जिसपर परिवादी कृपाल आश्रम गांवड़ी रोड निवासी ने सूचना दी।जिसपर टीम ने मामले की जानकारी जुटाई तो मामला सही पाया गया। जिसपर टीम ने 9 हजार रुपए के साथ आरोपी हैड कांस्टेबल पूरणमल को रंगे हाथों पकड़ा। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 मई को आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने प्रदीप सैनी ने मामला दर्ज करवाया दिया। लेकिन पुलिस ने हमारा मामला दर्ज नही किया। जिसपर हैड कांस्टेबल ने हमारे नाम काटने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत में सौदा तय हुआ। सीकर एसीबी ने ट्रैप करते हुए कार्याही अंजाम दिया। थाने में कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम में सीआई सुरेश चौहान, रोहिताश, राजेंद्र, मूलचंद, दिलीप, कैलाश, सुरेंद्र व महिला कांस्टेबल सुशीला मोजूद रही।
एसीबी ने सदर थाने के हैड कांस्टेबल को 9 हजार रिश्वत के साथ पकड़ा, मारपीट के मुकदमें में नाम काटने की एवज में मांगे थी रिश्वत
June 20, 20211 minute read
0