डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब छह घंटे से ग्रामीण अस्पताल में बात डटे रहे। तहसीलदार सत्यवीर यादव, कोतवाल राजेश डूडी, व सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार समझाइश कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के मुताबिक खोरा भूदोली निवासी मालीराम पुत्र मामराज योगी है। जो सुबह करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर भूदोली से पाटन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आते डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक मालीराम मजदूरी का काम करता था। पत्नी सहित घर में चार बच्चों का परिवार उसी पर आश्रित है। इसी आधार पर प्रदर्शनकारी गरीब परिवार की मदद की मांग कर रहे थे। करीब छः घंटे से प्रदर्शनकारियों प्रदर्शन किया। कोतवाली थाने ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने स्थानीय विधायक पर मिली भगती का आरोप लगाते हुए बताया कि तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपरों से लोगों कि जानों से खेल खेला जा रहा हैं। लोगों में आक्रोश है समय रहते हुए सुधार नही हुआ तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सरपंच दिनेश जांगिड़, सुरेश शर्मा, दीपक गैसका, रमेश मीणा, प्रवीण वर्मा पंच, रोहतास गुर्जर सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।