नीमकाथाना। इलाके के सीकर झुंझुनूं बॉर्डर पर स्थित डाबला नदी में अवैध शराब की ब्रांच पर मारपीट व फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नदी मे स्थित अवैध शराब के ठेके पर देर रात दो तीन गाड़ियों में सवार लोगो ने ठेके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की ओर उन्हें गाड़ियों में डाल कर ले गए।ग्रामीणों ने जोर जोर से रोने चिखने की आवाज सुनी, घबराएं ग्रामीण ठेके की तरफ जाने लगे तो उन पर हवाई फायरिंग की गई। मौके पर पाटन पुलिस पहुंची। थानाधिकारी ब्रजेश तंवर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वही घटनास्थल झुंझुनू बॉडर पर होने के कारण पाटन पुलिस ने झुंझुनू पुलिस को भी सूचना दी। जिस पर पुलिस भी हरकत में आई और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही मारपीट कर दहशत फायरिंग करने के मामले में पाटन, झुंझुनू पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। माफियाओं में आपस में झगड़े की आवाज सुनकर घटना स्थल कि तरफ जाने का साहस जुटाया। बदमाशों ने उनकी तरफ तीन चार राऊंड फायर किये गये, हांलाकि किसी को गोली नहीं लगी है। फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। सीओ गिरधारीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंचीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दहशत@ सीकर झुंझुनूं बॉडर पर डाबला नदी में अवैध शराब की ब्रांचों पर देररात फायरिंग, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
June 01, 2021
0