नीमकाथाना। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासों से उपखंड क्षेत्र प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की सौगात मिली थी। जिसके मध्य नजर मंगलवार को भूमि को लेकर निरीक्षण किया गया। जिसमें विधायक सुरेश मोदी की मौजूदगी में जोबनेर कृषि विश्वविघालय से टीम आई। टीम में डाॅ एम.एल.जाखड़, डाॅ बी.एल. ककरेलिया और डाॅ गुप्ता जो की तीन अलग-अलग कमेटी के सदस्य है।कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए प्रीतमपुरी में भूमि देखी गई है। निरीक्षण के बाद जो कमेटी निर्णय लेगी उसी जगह महाविद्यालय खोला जाएगा। प्रयास यह है कि इसी जुलाई सत्र से महाविद्यालय चालू किया जाएगा। जब तक कार्य शुरू नही होता तब तक प्रीतमपुरी के प्राथमिक विद्यालय में शुरू किया जाएगा। समस्त ग्रामीणों ने विद्यालय मोदी का आभार जताया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, नायब तहसीलदार सुभाष स्वामी, जे.पी. पटवारी, सीताराम पटवारी, हरीसिंह पटवारी, पूर्व सरपंच भोलाराम लाम्बा, रामजश नेहरा, हरी भावरिया, जसंवन्त मीणा आदि लोग मौजूद रहे।
प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर विश्वविद्यालय से आई टीम ने किया निरीक्षण, जुलाई सत्र से शुरू होगा महाविद्यालय
June 01, 2021
0