बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, मां को दी मुखाग्नि
June 10, 2021
0
नीमकाथाना। पुरानी रूढिय़ों और मान्यताओं को दरकिनार करते हुए अब बेटियां भी बेटों की कमी को पूरा कर रही हैं। इसी की एक मिशाल गुरुवार को वार्ड नं 06 पथवारी के मोहल्ले में देखने को मिली। जब तीन बेटियों ने बेटों का फर्ज अदा करते हुए अपनी दिवंगत मां की पार्थिव देह को मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी। नीमकाथाना पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 पथवारी का मोहल्ला में तीन पुत्रियों ने अपनी को मुखाग्नि दी। जानकारी के अनुसार मृतका गीता देवी पत्नी रमेश कुमार जो कि गत 2 सप्ताह से बीमार थी जिसको सीकर एस के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार मृतका को दिमागी बीमारी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। तीनों पुत्रियों सहित एक दामाद ने विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। मृतका की बड़ी बेटी प्रियंका, पूजा आरती है जिन्होंने बेटों का फर्ज अदा किया।