कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
June 16, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया गया। जिसके तहत एएसपी रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम थानाधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अनिल, अशोक व मनोज को शामिल किया गया। थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को पीड़ित सुनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना को जलदाय विभाग के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्धों से पुछताछ की गई। सूचना के बाद टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी सुभाष चन्द मीणा को सब जेल से प्रोडक्सन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।