नीमकाथाना। सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल जब्त की। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थानाधिकारी कस्तूर कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र मोतीराम निवासी इन्द्रा काॅलोनी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण के कब्जे से गुहाला नदी में सात किलो 800 ग्राम अवैध गांजा सहित मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी। इस दौरान राजपाल, राजेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द, नरेश कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, सांवरमल, हेमराज सहित अशोक कुमार शामिल रहे।
सदर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी सहित मोटरसाइकिल को किया जब्त
June 10, 2021
0