नीमकाथाना। सदर थानांतर्गत गणेश्वर में चाय बनाने वाले युवक को करंट लगने का मामला सामने आया है। जिसको राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। शव को मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक गणेश्वर की मेरदाला ढाणी निवासी विजेंद्र गुर्जर जो गणेश्वर बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर चाय बना रहा था। अचानक पास लगे हाई वोल्टेज लाईन पर बंदर ने छलांग लगा दी जिससे खंभे में करंट दौड़ गया पास में चाय की दुकान पर युवक भी करंट की चपेट में आ गया। वहीं बंदर पूरी तरह से झुलस गया युवक की मौत हो गई।आसपास के लोगों ने युवक को राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में युवक ने दम तोड दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसआई सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां युवक की करंट लगने से मौत होने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि गणेश्वर में बारिश हुई थी। पास में बंदर ने हाई वोल्टेज लाईन पर छलांग लगा दी जिससे पास में बनी चाय की दुकान में करंट दौड़ गया। जिससे विजेंद्र गुर्जर को करंट लग गया। जिसको अस्पताल में पहुंचाने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस दौरान अस्पताल के भारी भीड़ जमा हो गई।
गणेश्वर में हाई वोल्टेज लाईन पर बंदर ने लगाई छलांग, करंट से एक की मौत
June 19, 2021
0