नीमकाथाना। क्षेत्र के बालेश्वर धाम को पर्यटन स्थल घोषित होने पर विधायक सुरेश मोदी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। राजस्थान सरकार द्वारा बजट में बालेश्वर धाम को विकसित करने के लिए घोषणा की गई थी इस घोषणा के तहत कार्य किया जाएगा। विधायक मोदी ने कहा की बालेश्वर धाम में पर्यटको के लिए आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी। जिसमें विदेशों से आने वाले पर्यटको के लिए धर्मशाला, पार्किग, अन्य मूलभूत सुविधाएं होगी। जिससे आस-पास के क्षेत्र व मन्दिर का विकास हो सके। मन्दिर में क्या-क्या कार्य किया जाएगा। इन कार्यो का प्रस्ताव प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। जिससे कार्य करने की स्वीकृति मिले सके और जल्द से जल्द कार्य शुरू हो सके। नीमकाथाना तहसील के आस-पास में यह पर्यटन स्थल सबसे बड़ा है। यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालू व पर्यटक आते है अगर इनको यहां सुविधाए मिलेगी तो निश्चित तौर पर पर्यटन स्थल को बढावा मिलेगा। जिससे बालेश्वर धाम में ज्यादा संख्या में पर्यटक व विदेशी सैलांनी यहां आ सकेगे, इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा। इस मौके पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, डिप्टी गिरधारी शर्मा, पीडब्लूडी एक्सएन जेपी यादव, ईओ सूर्यकान्त शर्मा, पटवारी ब्रहमानन्द, पटवारी जे.पी., पटवारी जयसिंह मीणा, सज्जन साई, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैन, हरिराम और सुल्तान आदि लोग मौजूद रहे।
बालेश्वर धाम को पर्यटन स्थल को लेकर विधायक मोदी व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
June 02, 2021
0