भामाशाह सुरपुरा ने कपिल अस्पताल में मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाएं, बाजोर ने जताया आभार
June 21, 2021
0
नीमकाथाना। सोमवार को भामाशाह आशुसिंह सुरपुरा ने कपिल अस्पताल में मेडिकल उपकरण उपकरण भेंट किये। इस दौरान भामाशाह आशु सिंह सुरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर के मार्गदर्शन में अस्पताल में 10 स्ट्रेचर, 10 व्हील चेयर, कुर्सियां, मास्क और सेनेटाइजर सहित अनेक मेडिकिल के उपकरण भेंट किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्म स्थली झोटवाड़ा जयपुर जरूर है लेकिन में यहाँ पला बड़ा हु। नीमकाथाना वासियों के लिए में तन मन धन से हमेशा तैयार रहूंगा। इसके साथ ही पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने आशु सिंह सुरपुरा एवं उनके परिवार का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के ऐसे समय में हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ दान देना चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आशु सिंह सुरपुरा पूरे राजस्थान में कोरोनाकाल चिकित्सालयों व पीड़ित परिवारों का सहयोग भी कर रहे है। इस दौरान कोविड प्रभारी डॉक्टर एस आर दायमा, पूर्व प्रधान संतोष गुर्जर, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, विष्णु चेतानी, नरेश जिंदल, नरेंद्र शेखावत, कमलेश मेगोतिया, गजेंद्र शेखावत, महेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।