नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने बैटरी चोरी के शातिर चोर को दस बैटरियों के साथ काम में लिया गए वाहन को जब्त किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा सम्पतियों संबंधी अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें एसआई धनवीर सिह, कर्मवीर यादव, संजय कुमार सैनी को शामिल किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 7 जून को परिवादी सीताराम सैनी ने अज्ञात लोगों ने रिको एरिया में स्थित दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर रखी बैटरीयाॅ चोरी कर ले गए। जिसपर टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्धो से पुछताछ की गई। जिसपर आरोपी विनोद उर्फ बाबू पुत्र भैरूराम निवासी वार्ड नं 3 नयाबास रोड़ कृषि मण्डी, रोहित पुत्र प्रभातराम निवासी ढाणी पूंछलावाली तन गोडावास, अर्जुन पुत्र गोपाल निवासी नेपाल हाल निवासी गोरधन की दुकान के पास पूंछलावाली रोड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से दस बैटरियो सहित वाहन को जब्त किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।
बैटरी चोरी के शातिर चोर गिरफ्तार, दस बैटरी बरामद व घटना में उपयोग किया वाहन जब्त
June 23, 2021
0