नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम गणेश्वर इलाके में एक ट्रक व बोलेरो में आमने सामने की भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। गाड़ी में सवार एक की मौत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायल का ईलाज चला रहा है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे गणेश्वर के पास हुआ।शाहपुरा की ओर से ट्रक नीमकाथाना की तरफ आ रहा था जबकि सामने से न्योंराणा निवासी अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण साथी हजारीलाल गुर्जर के साथ बोलेरो से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक स्पीड में था और ढलान से सामने से आ रहे ही बोलेरो को सामने से धकलेता हुआ ले गया। करीब 20 फुट तक बोलेरो को पीछे की ओर धकेलते हुए ट्रक ले गया। बोलेरो पीछे पत्थरों में फंस गई तो ट्रक भी बंद हो गया। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। दोनो घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मीनारायण को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हजारीलाल का इलाज किया जा रहा है। दोनों नीमकाथाना में वकालत करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को बीच रोड़ से एक किनारे कर यातायात चालू कराया। हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे को देखा है उनका कहना है कि ट्रक चालक की स्पीड बहुत तेज थी। घुमाव पर भी उसने स्पीड को कंट्रोल नहीं किया। नंबरों के आधार पर चालक के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
ट्रक व बोलेरो में आमने सामने की भिड़ंत, एक की मौत दूसरा घायल, ट्रक चालक मौके हुआ फरार
June 26, 2021
0