बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग के धक्का देकर चालीस हजार रुपए लूटे, पुलिस जांच में जुटी
June 28, 2021
0
नीमकाथाना। कस्बे के धांधेला रोड पर दिनदहाड़े दो बाईक सवारों द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति से चालीस हजार सौ रूपये की नगदी की लूट कर फरार होने का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैं। दोनो अपराधी फरार हो गए। पीड़ित श्रीराम सैनी निवासी धांधेला ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है कि मैं कोटपूतली रोड स्थित कुरैशी कटला पाटन में सरसों के 38 हजार रूपये लेकर आया था तथा 2100 रूपये पहले से ही मेरी जेब में थे।यह रकम मेरे पोतो की फीस भरने हेतु बैंक में जमा करवानी थी जब मै बदौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक की तरफ जा रहा था तो दो बाईक सवार व्यक्ति मेरे पास आके रूके तथा उन्होने मेरे से रामपुरा जाने का रास्ता पूछा। रकम मेरे कुर्ते की सामने वाली जेब में रखी हुई थी। उन लोगो ने मेरे को धक्का मार गिरा दिया तथा मेरी जेब में रखे चालीस हजार सौ रूपये निकाल कर फरार हो गऐ। चिल्लाया भी परन्तु उस वक्त मेरे पास कोई नही आया। कुछ देर बाद ही मेरे गांव के लडका कमल सैनी मेरे पास आया तब उसको बताया कि दो बाईक सवार मेरी जेब से पैसे निकाल कर भग गऐ। कमल ने मोटर साईकिल पर बैठाया तथा हमने बाइक सवारों का पीछा भी किया परन्तु उनका कोई सुराग नही लगा। पिडित श्रीराम सैनी ने बताया कि उनमें से एक बदमाश ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी तथा बोली भाषा से बावरियां जाति के लग रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दिया है।