नीमकाथाना। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा नीमकाथाना के पटवारियों ने ईच्छामृत्यु की अनुमति देने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पटवार संघ अध्यक्ष जयसिंह मीणा ने बताया कि 28 अप्रैल 2018 को राज्य सरकार के साथ राजस्थान पटवार संघ का लिखित में वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में समझौता हुआ था।उस पर अभीतक राज्य सरकार ने कोई भी सकारात्मक विचार नहीं किया। पिछले 19 महीनों से राजस्थान पटवार संघ गांधीवादी तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार किसी प्रकार की सुध नहीं ले रही है। पटवारियों के इस आंदोलन से आमजन भी बहुत परेशान हो रहा है।राजस्थान पटवार संघ के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकरकई ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अभीतक उनका समाधान नहीं हो पाया है। मुख्य रूप से पटवारियों की मांग वेतन विसंगति को दूर करना है। पटवारियों के कार्य को देखते हुए उनकी 3600 ग्रेड पे अथवा पे लेवल 10 किया जाना उचित है। यदि अब भी राज्य सरकार के द्वारा पटवारियों की जायज मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो राजस्थान पटवार संघ द्वारा आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान समस्त पटवारी मोजूद रहे।
पटवार संघ ने ईच्छामृत्यु की अनुमति देने को लेकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
June 29, 2021
0