नीमकाथाना। राजकीय कपिल हाॅस्पिटल में डाॅ बीआर अंबेडकर मानव कल्याण संस्था ने दो लाख रूपये की मेडिकल उपकरण व राहत सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी भी मौजूद रहे। संस्थान की तरफ से मेडिकल सामग्री कपिल अस्पताल व नीमकाथाना की चार सीएचसी को भेट की है। इससे पूर्व भी पहले दो बार मेडिकल सामग्री दी जा चुकी है। विधायक मोदी ने जनता की ओर से इस संस्थान व पदाअधिकारियों को बहुत-बहुत आभार व साधुवाद किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच विरेन्द्र यादव, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी डाॅ जी.एस. तॅवर, कोविड सेन्टर प्रभारी डाॅ दायमाॅ, राजेन्द्र बबेरवाल, डाॅ प्रदीप, डाॅ राजेन्द्र महराणिया, हरफूल मरोडिया, श्रवण, पार्षद कृष्ण वर्मा, पंकज महराणिया, कमल महराणिया, किशलाल, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।
राजकीय अस्पताल को मेडिकल उपकरण व राहत सामग्री भेंट की
June 03, 2021
0