नीमकाथाना। नकबजनी के मामले में गिरफ्तार आरोपी का कोतवाली पुलिस ने राजकीय कपिल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लेकर आई जहां आरोपी ने पुलिस जवानों को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तब आरोपी पास में ही कॉलोनी की छतों पर चढ़ गया और लोगों पर पत्थरबाजी करने लगा करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सालावाली निवासी राजेंद्र को नकबजनी के मामले में गिरफ्तार किया था जिसको आज कपिल अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गए थे जहां जवानों को धक्का देकर वह मौके से फरार हो गया पुलिस के जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा लिया फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
नकबजनी के आरोपी का मेडिकल करवाने लाए पुलिस जवानों के धक्का देकर आरोपी फरार, करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
June 30, 2021
0
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.