नीमकाथाना। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गांवली में बुधवार को दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। मामले में पक्षों ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विक्रम सिंह पुत्र बनवारी सिंह निवासी गांवली ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि राजेंद्र पुत्र निवास, नर्मदा देवी व दो पुत्रवधुओं ने मिलकर पिता बनवारी सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से हाथ काट डाला। झगड़े के दौरान बीस हजार रुपए भी निकाल लिए। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से नर्मदा देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है कि लकड़ी लेने गई थी इसी दौरान बनवारी सिंह ने मुझे गाली गलौज निकाली एवं कुल्हाड़ी लेकर आया एवं मेरे को पाल के निचे गिरा दिया। बनवारी सिंह के साथ तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप, विक्रम सिंह पुत्र बनवारी सिंह ने भी मेरे को गाली गलौज निकाली। पाटन पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करली है जिसमें एक पक्ष ने एससी एसटी में प्रकरण दर्ज करवाया है। जिसकी जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांवली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पाटन थाने में हुआ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
June 03, 20211 minute read
0