नीमकाथाना। अग्रवाल भवन में उद्योग संघ एवं मिनरल एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्टरों ने जिलारी दुलारी लाडली कल्याण समिति ने उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ढाई लाख रुपए का चैक सौंपा। अध्यक्ष दौलत राम गोयल ने सभी उद्यमियों का आभार जताया एवं उपखण्ड अधिकारी गुप्ता द्वारा कोरोना काल मे किये जा रहे काम की सराहना की। उपखण्ड अधिकारी गुप्ता ने इस योजना में उधमियी द्वारा दी गयी राशि के लिए सब का धन्यवाद किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक दालमिल, जुगल बंसिया, पवन सिरोही, घासी अग्रवाल, संजय चंवरा, घनश्याम, संजय, प्रदीप निजामपुरिया, सुशील गुप्ता, सुनील शर्मा, पप्पु जांगिड़, बंटी, विक्रम कांकरिया, महेन्द्र कुमार गोयल, ईश्वर सिंह मूलचंद कृष्णिया आदि मौजूद रहे।
उद्योग संघ एवं मिनरल एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्टरों ने ढाई लाख रूपए का चैक सौंपा
June 01, 2021
0