नीमकाथाना। पाटन कस्बे के समीप गांव जीलो में सोमवार को लगभग रात 11 बजे रेलवे फाटक के पास चोरों ने सुभाष सैनी पुत्र महावीर प्रसाद सैनी के घर पर मौका देखकर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर पर पीड़ित के वृद्ध माता पिता व उसकी पत्नी ही थे। पत्नी ने बताया की पांच दिन पहले 60 हजार रुपये की भेस बेची गई थी उसके रुपये आलमारी में रखे हुए थे और सोने,चाँदी के जेवरात में हार, मंगलसूत्र, पाजेब आदि लाखो के सामान को ले गए। ग्रामीणों ने रात को पुलिस को भी सूचना दी गई जिससे पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना स्थल की जानकारी ली और दोषी के ऊपर जल्द कार्यवाही करने को कहा गया। ग्रामीणों ने पुलिस से रात को ग्राम में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए रात में पुलिस को गश्त पर रहने की मांग की। जिनमे राजेश सैनी सरपंच, अशोक जाट, महेन्द्र सैनी, नरेश,अशोक, सुरेन्द्र,विनोद,रामचन्द्र,विक्रम,राजेश दर्जनों युवा मौजूद थे
लाखों के नगदी और जेवरात पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ
June 29, 2021
0