नीमकाथाना। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन संकल्प अभियान के तहत ग्राम भूदोली की पीएचसी में मंगलवार को भाजपा नेता रघुवीर सिंह तँवर भूदोली ने मेडिकल उपकरण दिये हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ. अनील भार्गव ने बताया कि रघुवीर सिंह तँवर ने सर्जीकल मास्क ट्रीपल लेयर 1000, एन- 95 मास्क 200, सर्जीकल केप 1000, सर्जीकल गलव्स- 200, हैन्ड सेनिटाइजर 5 लीटर, हैन्ड सेनिटाइजर बोतल- 70 व सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन 10 लीटर पीएचसी को प्रदान किये है। इस अवसर पर सरपंच दिनेश जांगिड़, प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, उम्मेद सिंह, अमर सिंह केप्टन चतर सिंह, शंकर लाल गेसका पूर्व सरपंच, सुरेश शर्मा,
हरफूल मीणा, मूलचन्द वर्मा व्याख्याता ,पृथ्वी सिंह, महावीर सैन आदि उपस्थित रहे।