नीमकाथाना। उपखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिरोही में स्थाई पटवारी लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम शाहरुख नेता के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 6 माह से पूर्व में नरसिंहपुरी ग्राम पंचायत के पटवारी को अतिरिक्त चार्ज ग्राम पंचायत सिरोही को दे रखा था। लेकिन पटवारियों की हड़ताल से अतिरिक्त चार्ज का बहिष्कार कर देने से सिरोही में 6 माह से पटवारी का पद रिक्त है। इसे ग्रामीणों युवा किसानों के कामकाज अटके हुए तत्काल प्रभाव से सिरोही में स्थाई पटवारी लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में शाहरुख नेता श्रवण सिंह आरटीआई कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी एडवोकेट वीरेंद्र सिंह शेखावत एडवोकेट दर्शन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत सिरोही में स्थाई पटवारी लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को भेजा ज्ञापन
June 17, 2021
0