पाटन (दीपक सिंह) कस्बे में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गये कि दिन दहाडे ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला पाटन तिराहे पर भी देखने को मिला जंहा कस्बे निवासी लीलाराम योगी पुत्र पृथ्वीराज योगी निवासी कोटपूतली रोड दोपहर दो बजे डाबला रोड स्थित सैनी ज्यूस संेटर पर ज्यूस पीने के लिए रूका था तभी एक काली शर्ट पहना हुआ व्यक्ति आया और बाईक लेकर डाबला रोड की तरफ भाग निकला। लीलाराम योगी जब वापस बाइक की जगह पंहुचा तो वहां बाईक नहीं मिली। इस बारे में स्टैंड के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक काली शर्ट पहने हुए व्यक्ति बाइक लेकर डाबला की तरफ चला गया । काफी देर तलाश करने के बावजूद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो पीड़ित इसकी जानकारी पाटन पुलिस को दी। पाटन पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया परंतु पीड़ित ने जब रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना भी उचित नहीं समझा।
पाटन तिराहे पर देखते ही देखते हुई मोटरसाइकिल गायब
June 19, 2021
0