नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो दिन पूर्व रेया का बास में गोली मारकर हत्या करने के मामले एक आरोपी सहित किशोर को निरुद्ध किया गया है। आलाधिकारियों के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया। जिसमें थानाधिकारी बृजेशसिंह तंवर, नेछवा थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार, खंडेला थानाधिकारी घासीराम, साइबर सेल नवरंगलाल, हरिराम, राजेन्द्र, शंकरलाल, देशराज, राजेश, राजेन्द्र, अंकुश, राकेश को सफलता हासिल की। टीम ने गिरफ्तारशुदा मुल्जिम बाबूलाल प्रकरण में मुख्य अभियुक्तगणों का साथी है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी के साथ किशोर को निरुद्ध किया गया है। आरोपीगणों को पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर कर रैला स्थित बाराधुणी के पास से हिरासत में लेकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार व निरुद्ध किया गया है। आरोपीगणो द्वारा दो साल पूर्व में अपने साथी राजू रैला की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से युवक की गोलियाँ मारकर हत्या कर दी गई । राजू रैला हत्या के प्रकरण में मृतक बजरंग उर्फ भज्जा भी आरोपी रहा था। प्रकरण मुख्य अभियुक्तगणो की तलाश को लेकर विभिन्न टीमें हरियाणा, अलवर, जयपुर में दबिश देकर आरोपीगणों की तलाश कर रही हैं। जिन्हें शीघ्र ही दस्तयाब कर लिया जावेगा। प्रकरण में आरोपीगणो से गहनता से अनुसंधान जारी है। आरोपीगणों की गिरफ्तारी निरूदगी में हैड कांस्टेबल हरिराम राजेश की अहम भूमिका रही।
पाटन पुलिस ने रैया का बास में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार एवं एक किशोर को किया निरुद्ध
June 17, 2021
0