नीमकाथाना। राजकीय कपिल चिकित्सालय में अभी कुछ महीने पूर्व शुरु हुए आईसीयू वार्ड सुविधाओं एवं मरीजों के जीवन बचाने के काम आने वाली अत्यंत आवश्यक सामग्री शहीद होशियार सिंह सामोता सोशल वेलफेयर समिति द्वारा पीएमओं डॉ जीएस तंवर व चिकित्सा स्टाफ को भेंट की गई। इस सामग्री में बहुत ही कठिन परिस्थिति मरीजों के लिए काम आने वाली आईसीयू वार्ड वेंटिलेटर के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की गई।जिनकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। कपिल चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर जी एस तंवर ने बताया कि समिति की अध्यक्षा कविता सामोता द्वारा कपिल चिकित्सालय में मरीजों के जीवन बचाने वाले वेंटिलेटर मास्क व 35 हजार रुपए की आवश्यक सामग्री भेंट की गई। वही समिति की अध्यक्षा कविता सामोता ने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन से अनुरोध करती हूं कि भविष्य में भी अगर कभी किसी भी सामग्री की जरूरत पड़े तो संस्था की तरफ से चिकित्सालय को पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान पहल ग्रुप की अध्यक्षा सीमा मित्तल, डॉ एस आर दायमा एवं चिकित्सा स्टाफ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
शहीद होशियार सिंह सामोता वेल्फेयर समिति द्वारा जीवन रक्षक सामग्री भेंट की
June 19, 2021
0