नीमकाथाना। प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय माली महाविद्यालय विद्यार्थियों के बीच चल रहे सस्पेंस को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी को पत्र लिखा। पत्र में मांग की है कि विद्यार्थियों को प्रमोट करने या परीक्षाओं के सम्बंध में जो भी स्तिथि है वो तुरन्त स्पष्ट की जाए। दूसरी तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है विशेषज्ञ इस महामारी की तीसरी लहर की संभावना प्रकट कर रहे है इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यथासंभव सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार फाइनल ईयर की एग्जाम लेना आवश्यक हो तो परीक्षा से पूर्व उन्हें वैक्सिनेट करने का उचित प्रबंधन, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को सेनेटाइज करने व खोलने का उचित प्रबंध किया जाए, परीक्षाओं के लिए आवागमन व रहने का उचित प्रबंध किया जाए, परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक से अधिक व परीक्षार्थियों के सुविधानुसार नजदीक बनाये जाए की मांग की।
कॉलेज परीक्षाओं के सम्बंध में उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
June 26, 2021
0