नीमकाथाना। वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में अल्प मानदेय पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्मिकों का अतुलनीय योगदान रहा है। वर्तमान में घर-घर सर्वे सहित अनेक कार्योें में विभाग की महिला कार्मिक लगी हुई हैं। बुधवार को स्वयं सेवी संगठन “पहल ग्रुप” से सम्बद्ध समाज सेवी सीमा मित्तल, डिंपल, गोमती तथा पूजा दाल मिल ने कार्यालय में उपस्थित होकर आंगनबाड़ी कार्मिकों की सहायतार्थ 200 बोतल सेनेटाइजर तथा 1500 सर्जिकल मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर सीडीपीओ संजय चेतानी ने पहल ग्रुप का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा, मंजू लाखीवाल, ब्लाॅक कार्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्मिक शशि वर्मा , साधना सैनी, मीरा देवी, सुनिता कश्यप, संजू देवी आदि मौजूद रहे।
पहल ग्रुप ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर दिए
June 03, 2021
0