अवैध कब्जा व दुकानों को तुड़वाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
June 03, 2021
0
नीमकाथाना। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने गुहाला सार्वजनिक प्याऊ व विश्राम घर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर उपखंड अधिकारी ज्ञापन सौंपा। तहसील संयोजक नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि गुहाला सार्वजनिक प्याऊ व विश्राम घर की जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकानें तुड़वाने व अवैध रूप से भूमाफियाओं के द्वारा डाली गई निर्माण सामग्री को जप्त करने व भविष्य में भूमाफियाओं के द्वारा हो रहे अतिक्रमण को रोकने को लेकर मांग की गई है। इस दौरान महेश सैनी, श्रीराम सैनी, दातार डेहरा जोहड़ी, सुरेश सैनी गुहाला, गोकुल जमालपुरिया, विक्रम हुलड़ा, दिनेश सैनी, अंकित सैनी, पपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सचिन,उमेद कुमार, राहुल सैनी, जितेंद्र यादव,अमित, यादव,मुरारी, कृष्ण, ताराचंद, मुकेश, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।