दो साल से फरार भगोड़े को किया गिरफ्तार
June 14, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने दो साल से फरार भगोड़े को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी अधिनियम में दो साल से फरार आरोपी मोहनलाल पुत्र हरिराम निवासी सिराबास अलवर को आमदा स्थायी वारंट न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवम् न्यायिक मजिस्ट्रेट में गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी अवैध रूप से शराब तस्करी के दो मामलों में दो साल से न्यायालय की तारीख पेशी से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान में कुल दस स्थायी वारंटो का निस्तारण किया जा चुका है। जिनमें से कुल पांच वांछित अपराधियों गिरफ्तार कर पेश न्यायालय कर जेसी करवाया गया है।