नीमकाथाना। वन विभाग रेंज नीमकाथाना गश्ती दल प्रभारी रवि सिंह भाटी के नेतृत्व में किशनपुरा ग्राम की वन भूमि में हो रहे नवीन अतिक्रमण को हटाया गया। वन क्षेत्र टोडा के ग्राम किशनपुरा में गश्त के दौरान नवीन अतिक्रमण होना पाया गया वन विभाग की टीम द्वारा जब अतिक्रमण को रोका गया तो अतिकर्मियों द्वारा टीम से झगड़ा करने लगे जिस पर फोरेस्टर हरलाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी से रेंज गस्ती स्टाफ एवं पुलिस जाब्ते की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा सदर पुलिस थाना नीमकाथाना एसएचओ कस्तूर वर्मा से वार्ता कर पुलिस जाब्ता एवं रेंज गश्ती दल प्रभारी रवि सिंह भाटी को मय स्टाफ मौके पर भेजा गया जहां टीम द्वारा पहुंच अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। फोरेस्टर भाटी ने बताया की वन भूमि पर अतिक्रमणकर्ता देर रात अतिक्रमण करते है और अशिक्षा के अभाव के कारण यह घटनायें होती है। वही रेंजर श्रवण कुमार बाजिया ने जानकारी दी की रेंज स्तर पर गठित गश्ती दल सम्पूर्ण वन क्षेत्र में गैरवानिकी गतिविधियों पर अंकुश लगा रहे इस हेतु गश्त जारी है।
वन विभाग ने विरोध के बीच हटाया अतिक्रमण
June 29, 2021
0