पाटन(दीपक सिंह राव) कस्बे के माईनिंग जोन मीणा की नांगल में बंद पडी खान में हरियाणा के अलीपुर से सोमवार को दोस्तों के साथ नहाने आऐ संदीप पुत्र हरिराम यादव को लापता हुए 35 घण्टे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है परन्तु अभी तक पुलिस व प्रशासन को सुराग नही लग पाया। बंद पडी खदान में दिनभर एसडीआरएफ की टीम व रेवाडी से आऐ माहीर गोताखोर खान में खाक छानती रही लेकिन मंगलवार देर शाम तक अता पता नहीं हो पाया। गौरतलब है कि संदीप अपने दोस्तों संजय व अभिषेक के साथ खदान के पानी मे नहाने उतरे थे इस बीच संदीप ने उपर से छलांग लगा दी जिससे वह उपर ही नही आया। कुछ देर तलाशने के बाद जब वह नही मिला तो दोनो साथियों ने पाटन पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीप्टी गिरधारी लाल शर्मा, एसडीएम ब्रजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ रेखा रानी व्यास, नायब तहसीलदार धमेन्द्र स्वामी पाटन थानाधिकारी ब्रजेश तंवर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गऐ और मंगलवार को कोतवाली प्रभारी राजेश व एएसपी रतन लाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। वहीं लापता हुए युवक को लेकर प्रशासन को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है जिससेे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन अभी मौके पर मौजूद है और कार्यवाही जारी है। समाचार लिखे जाने तक लापता संदीप के शव का पता नहीं चला है और रेस्क्यू जारी है।