नीमकाथाना न्यूज़@ निकटवर्ती ग्राम झालरा के दिगेंद्र कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी की घटना घटित हुई है। चोरों ने विद्यालय के भवन का किवाड़ तोड़कर विद्यालय में रखे सामान पर हाथ साफ़ कर दिया।
प्रधानाचार्य से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्कूल में रखे C.P.U एक मॉनिटर, प्रिंटर-स्कैनर सहित अक्षय दानपेटिका पेटिका में रखी राशि चुरा ले गए। चोरी के समय अन्य सामान के साथ भी तोड़फोड़ की, टंकी की टोंटी को उखाड़ कर फेंक दिया।
इस बाबत प्रधानाचार्य रतन लाल ने निकटवर्ती पुलिस थाना पाटन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।