नीमकाथाना: श्री श्याम एकादशी जागरण परिवार नीमकाथाना द्वारा आज नरसिंह धाम में वानर सेना को फल खिलाए गए। लॉकडाउन में पशु पक्षियों की छोटी सी देखभाल भी उनके लिए किसी वरदान से काम नहीं है।
शंकरलाल गोयल ने बताया कि ग्रीष्म काल के चलते जंगलों में कंद मूल,फल भी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में इन बेजुबानों की सेवा करना किसी पुण्य से कम नहीं है। इस दौरान शंभूदयाल जिंदल, मुकेश मोदी, अशोक, नितिन, शिवम, सौरभ सिंघल, पंकज बाघोंली मौजूद रहे |
श्री श्याम एकादशी जागरण परिवार द्वारा प्रतिमाह सुभाष मंडी नीमकाथाना में श्याम बाबा का कीर्तन भी किया जाता है। यह संस्था परिवार असहाय व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों की भी मदद के साथ साथ पशु पक्षियों एवं जानवरों हेतु फल एवं खाने की व्यवस्था भी करती है।