नीमकाथाना। नगरपालिका के कर्मचारियों ने कोविड महामारी के इस दौर में उपखंड में संचालित तीन कोविड की केयर सेंटर जिसमें कपिल चिकित्सालय, पाटन, एवं गुहाला के कोविड केयर सेंटरों में अभी तक जितनी भी ऑक्सीजन उपयोग में ली गई है। उसका भुगतान करने का निर्णय लिया।
अभी तक कुल 65 हजार रुपए की ऑक्सीजन की खपत तीनों कोविड केयर सेंटरों में हो चुकी है। जिस हेतु कार्मिकों ने अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अपने वेतन से एकत्रित कर 65 हजार रुपए की राशि उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा प्रशासन को उपलब्ध कराई है।
नगरपालिका के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने इस कठिन दौर में अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया है। इसको लेकर उपखंड प्रशासन नीमकाथाना ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कार्मिकों को बहुत बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।