नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध देसी कट्टा मय कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियार रखने वालों व सप्लाई करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना में रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना एवं गिरधारी लाल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक के निकटतम सुपर विजन में बृजेश सिंह त़वर थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
हरिराम हेड कांस्टेबल, शंकरलाल कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल द्वारा एक शातिर बदमाश को अवैध देसी कट्टा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पाटन पुलिस को जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि पिंटू उर्फ भवानी शंकर शर्मा निवासी बोपिया अवैध देसी कट्टा लेकर कालबेलिया बस्ती बोपिया के पास स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास घूम रहा है जो किसी वारदात की फिराक में है।
पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने माय टीम के साथ कालबेलिया बस्ती बोपिया मंदिर से हसामपुर जाने वाले रास्ते पर आरोपी पिंटू उर्फ भवानी शंकर शर्मा को डिटेन कर कब्जे से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि पिंटू उर्फ भवानी शंकर शर्मा पुत्र सोमदत्त शर्मा उम्र 26 साल निवासी बोपिया पाटन थाने का शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ पूर्व में भी लूट आर्म्स एक्ट चोरी अवैध शराब आदि के 8 प्रकरण दर्ज है। आरोपी द्वारा करीब 2 माह पूर्व ही रॉयल्टी नाका लूट के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। आरोपी से हथियार रखने के उद्देश्य एवं हथियार लाने के बारे में अनुसंधान जारी है।