नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने 12 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला हाजा में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन किया। जिसमें थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में स्थाई वारंटियों की तलाश शुरू की गई। गठित टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर 12 साल से फरार आरोपी जीवराज सिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र गुमानसिंह निवासी सुखसिंह का बास थाना थोई को आमदा स्थाई वारंट न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवम् अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या द्वितीय में गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी मारपीट के मामलें में करीब 12 साल से फरार चल रहा था।
कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में 12 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
July 16, 2021
0