पाटन(दीपक सिंह) उपखंड के निकटवर्ती ग्राम भराला में विगत छः माह से दर्जनों भैंसों की चोरी होने का मामला सामने आया है। भराला निवासी सुभाष मीणा पुत्र हनुमान मीणा ने सदर थाना नीमकाथाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में लिखा है कि 11 जून को मेरे भाई विजश मीणा पुत्र हनुमान मीणा भैंस चराने के लिए भराला के जंगल में छोडा था परन्तु रात 8 बजे तक भैंस घर नहीं आने पर हमने हमारे स्तर पर भैंस की तलाश भी की परन्तु भैंस नहीं मिली। परिवादी सुभाष, शीशराम व ओमप्रकाश स्वामी के साथ 12 जून को फिर से भैंस को तलाश के लिए निकले और आर.के. माईन्स के पास लगे सीसीटीवी फुटैज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में रात के समय करीब 1.43 बजे एक पीकअप गाडी आई व सुबह के 2 बजकर 15 मिनट पर भैंस लादकर चली गई। प्रार्थी ने बताया कि ठीक इसी जगह से एक माह पहले मेरे बड़े भाई बाबुलाल मीणा की 2 भैंस चोरी करके ले गये थे उस वक्त भी भैंसो के वहा पर पैरो के चिन्ह व पिकअप के टायरों के निशान मिले थे। प्रार्थी ने यह भी बताया कि गांव में रहने वाले नीरज मीणा के घर पर गुर्जरों का लड़का रहता है जिसके पास पिकअप नं. आर जे 32 जीबी 2143 है इसके यहां पर आने के बाद से भराला गांव में पिछले एक साल में काफी भैंसों की चोरी हो चुकी हैं। इस लडके के साथ अन्य लड़के भी है जो दिन में रेकी करके पशुओ को जंगल मे रोक लेते हैं एवं रात के समय पिकअप मे लादकर पशुओं को अन्य जगह पहुंचा देते हैं।सदर थाना नीमकाथाना ने मामला धारा 379 में दर्ज कर जांच श्रवण कुमार के जिम्मे सुपुर्द की है।
भराला में छः माह में 13 भैंसों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सदर पुलिस में मामला दर्ज
July 06, 2021
0
पाटन(दीपक सिंह) उपखंड के निकटवर्ती ग्राम भराला में विगत छः माह से दर्जनों भैंसों की चोरी होने का मामला सामने आया है। भराला निवासी सुभाष मीणा पुत्र हनुमान मीणा ने सदर थाना नीमकाथाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में लिखा है कि 11 जून को मेरे भाई विजश मीणा पुत्र हनुमान मीणा भैंस चराने के लिए भराला के जंगल में छोडा था परन्तु रात 8 बजे तक भैंस घर नहीं आने पर हमने हमारे स्तर पर भैंस की तलाश भी की परन्तु भैंस नहीं मिली। परिवादी सुभाष, शीशराम व ओमप्रकाश स्वामी के साथ 12 जून को फिर से भैंस को तलाश के लिए निकले और आर.के. माईन्स के पास लगे सीसीटीवी फुटैज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में रात के समय करीब 1.43 बजे एक पीकअप गाडी आई व सुबह के 2 बजकर 15 मिनट पर भैंस लादकर चली गई। प्रार्थी ने बताया कि ठीक इसी जगह से एक माह पहले मेरे बड़े भाई बाबुलाल मीणा की 2 भैंस चोरी करके ले गये थे उस वक्त भी भैंसो के वहा पर पैरो के चिन्ह व पिकअप के टायरों के निशान मिले थे। प्रार्थी ने यह भी बताया कि गांव में रहने वाले नीरज मीणा के घर पर गुर्जरों का लड़का रहता है जिसके पास पिकअप नं. आर जे 32 जीबी 2143 है इसके यहां पर आने के बाद से भराला गांव में पिछले एक साल में काफी भैंसों की चोरी हो चुकी हैं। इस लडके के साथ अन्य लड़के भी है जो दिन में रेकी करके पशुओ को जंगल मे रोक लेते हैं एवं रात के समय पिकअप मे लादकर पशुओं को अन्य जगह पहुंचा देते हैं।सदर थाना नीमकाथाना ने मामला धारा 379 में दर्ज कर जांच श्रवण कुमार के जिम्मे सुपुर्द की है।