नीमकाथाना। खेतड़ी रोड़ स्थित गोपाल गौशाला में अमावस्या की पुण्यतिथि पर विजय कुमार सेवदा भारत मेडिकल एक लाख का चेक देकर अक्षय पुणे योजना के सदस्य बने। वहीं वासुदेव सेवदा जो कि हाल में हैदराबाद रहते हैं, उन्होंने भी एक लाख की राशि चेक द्वारा भिजवाए और अक्षय पुणे योजना के सदस्य बने। साथ ही उन्होंने नीमकाथाना गोपाल गौशाला परिसर में दस लाख रुपए की राशि का चेक भेंट दिया जिसका टिन शेड का निर्माण करवाया गया। गोपाल गौशाला के अंदर सेवदा परिवार द्वारा आज कुल राशि 12 लाख रुपए भेंट की गई है। साथ ही नीमकाथाना नागरिक परिषद सूरत के सदस्य रामअवतार बंसल, बाबूलाल बंसल, पुष्कर लाल बंसल, रमाकांत, प्रमोद कुमार, हितेश कुमार, प्रदीप कुमार एवं महावीर प्रसाद, विधि बंसल द्वारा कुल राशि तीन लाख की राशि के चैक गौशाला को भेंट किए गए। गोपाल गौशाला के अकाउंट में खाते में जमा कराए गए। गोपाल गौशाला में आनंद मेगोतिया हाल निवासी सूरत ने भी अपनी अंशदान की राशि का चैक गोपाल गौशाला को भेंट किया है। इस प्रकार कुल राशि नीमकाथाना गोपाल गौशाला को 15 लाख 25 हजार के चैक द्वारा प्राप्त हुए हैं। गोपाल गौशाला परिवार इन सभी दानदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष दौलत राम गोयल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, महामंत्री महावीर प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतनारायण बहरोडया, मंत्री रावत सिंह राणा एवं कार्यकारिणी के सदस्य मुरारी लाल कुमावत और रघुनाथ सैनी दिनेश कुमावत व अन्य गौभक्त उपस्थित रहे।
श्री गोपाल गौशाला नीमकाथाना को 15 लाख 25 हजार के चैक सौंपे, गौशाला पधाधिकारियों ने आभार जताया
July 10, 2021
0