नीमकाथाना।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वर्ष पूर्ण होने पर एसएनकेपी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस को छात्र दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सहमंत्री मोनिका सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नरेंद्रसिंह शेखावत, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हिमांशु कसेरा, सह जिला संयोजक क्षितिज, कॉलेज प्राचार्य हरीश कुमार, एनएसएस प्रमुख प्रोफेसर हरिराम, प्रोफेसर ईश्वर व प्रोफेसर लीलाधर गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुआ। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आशु गुर्जर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों की बात करने के अलावा समय-समय पर सामाजिक जीवन के कार्य भी करता है। आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद नीमकाथाना में स्वच्छता अभियान को लेकर भी कार्यक्रम करने वाला है।
एबीवीपी ने 73वें स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण
July 09, 2021
0