विधिक जागरूकता शिविर के समापन में बाल विवाह, कोविड-19 महामारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए भी युवाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान नीमकाथाना तालुका विधिक सेवा समिति के पीएलवी चंदन करोटवान, पीएलवी हरिसिंह जाखड़,पीएलवी अमृत शर्मा, वार्ड के संजय डांगी, अमित कालावत, कृष्ण डांगी, रिंकू डांगी, अक्षय, रोहित वर्मा, अविनाश किरोड़ीवाल, संजय वर्मा, गोपाल डांगी आदि मौजूद रहे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया
July 11, 2021
0
नीमकाथाना। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर ज्ञानप्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर वार्ड नं 19 में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर जनसंख्या वृद्धि के कुप्रभावों व रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। युवाओं जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं यथा संसाधनों पर बढ़ते दबाव के बारे में बताया गया। साथ ही इस विकट समस्या के निवारण हेतु परिवार नियोजन के उपायों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।