नीमकाथाना। इलाके के भूदोली निवासी मजदूर की सांप के काटने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भूदोली निवासी रमेश उर्फ कालू हरियाणा के कलानौर में एक ईंट भट्ठे पर करीब 6 माह से काम करा था। कल युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। भट्ठे के ठेकेदार ने उसे हरियाणा से नीमकाथाना लेकर पहुंचे। जहां उसे कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल सदर थाना एएसआई विजयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को करीब 11 बजे युवक मजदूरी कर रहा था तभी सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। उसे नीमकाथाना कपिल अस्पताल लाया गया। जहां सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में आगे की जांच हरियाणा पुलिस जांच करेगी।
हरियाणा में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते समय सांप के काटने से मौत
July 19, 2021
0