नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोकन में पानी की समस्या को लेकर भीतरो की ढाणी, खातियाला, बेरा, मोल्याला व डोकण की महिलाओं ने स्टेट हाइवे राजमार्ग 37 बी पर पत्थर डाल कर प्रदर्शन कर पीने के पानी की मांग की । महिलाओं ने सड़क पर पत्थर डालकर सड़क को बंद कर दिया जिससे हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। सूचना मिलने पर पाटन पुलिस थानाधिकारी बृजेश तंवर, सहायक उप निरीक्षक इन्तियाज खां सहित पुलिस जाब्ता मोके पर पहुंचा और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस अधिकारी बृजेश तंवर ने लोगों को समझाया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से गांव और ढाणियों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को अवगत भी करवाया था परन्तु समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूरन ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टैंकर से पानी पहुंचाने तथा बोरिंग करवाने का भी आश्वासन दिया गया तब जाकर महिलाओं ने जाम को हटाया।
महिलाओं ने पानी को लेकर सडक पर पत्थर डाल कर किया विरोध प्रदर्शन
July 02, 2021
0