नीमकाथाना। गुर्जर छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को समाजसेवी राजेश गुर्जर द्वारा सामान्य ज्ञान की पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया। इस पुस्तक में 5555 राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर मौजूद हैं। राजेश गुर्जर ने बताया कि सामर्थ्य ग्रुप द्वारा पूरे राजस्थान में इस प्रकार की सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का प्रतियोगी परीक्षार्थियों को निशुल्क वितरण किया जा रहा है। गुर्जर छात्रावास में 100 परीक्षार्थियों को इस प्रकार की पुस्तक का वितरण किया गया। विभिन्न छात्रावासों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम कर सभी परीक्षार्थियों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस मौके पर गुर्जर छात्रावास के व्यवस्थापक जयमल गुर्जर, प्रबंधक लक्ष्मण गुर्जर मौजूद रहे।
गुर्जर छात्रावास में सामान्य ज्ञान की पुस्तक का हुआ निशुल्क वितरण
July 11, 2021
0